6 बोरा यूरिया खाद व 4 साइकिल सहित 4 नेपाली तस्करों को एसएसबी ने पकड़ा

विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेन्दु त्रिपाठी

शोहरतगढ़ 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कपसिहवा के जवानों ने 6 बोरा यूरिया खाद व 4 साइकिल सहित 4 नेपाली व्यक्तियों को पकड़ा I
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी कपसिहवा द्वारा भारत नेपाल सीमा पर अवैध रूप से उर्वरक के तस्करी को रोकने हेतु विशेष सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है I
सोमवार को सीमा चौकी कपसिहवा द्वारा 4 साइकिल सहित 6 बोरी यूरिया के साथ 4 तस्करो को पकड़ा।सीमा चौकी कपसिहवा के जवानों को सूचना के आधार पर विशेष नाका दल सीमा स्तम्भ संख्या 560 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान पर पहुँच कर नाका दल ने देखा कि कुछ लोग साइकिल और मोटरसाइकिल पर यूरिया खाद की बोरी लादे सिहोरवा गाँव के रास्ते से नेपाल के तरफ जा रहे हैं I नाका दल द्वारा उन व्यक्तियों को रोका गया तो वे लोग बोरी फेंक कर नेपाल की तरफ भागने लगे I गस्ती दल द्वारा पीछा कर 4 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया Iऔर 1 व्यक्ति नेपाल सीमा में भाग गया I नाका दल द्वारा पूछ-ताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम रोहित यादव पुत्र माखन यादव उम्र- 21 वर्ष ग्राम कोनभुसरी नगरपालिका- महाराजगंज कपिलवस्तु नेपाल,विष्णु भुज पुत्र अयोध्या भुज उम्र-25 वर्ष ग्राम बरईपुर नगरपालिका महाराजगंज कपिलवस्तु नेपाल,समीर पुत्र जमील उम्र- 15 वर्ष,नसीम पुत्र क्यूम उम्र- 13 वर्ष ग्राम मुजहना नगरपालिका महाराजगंज कपिलवस्तु नेपाल बताया I सीमा चौकी कपसिहवा के जवानों ने नाका गस्ती दल द्वारा बरामद कुल 4 साइकिल और 6 बोरी यूरिया सहित 4 व्यक्तियों को सम्बंधित कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा को सुपुर्द किया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *