विश्व सेवा संघ संवाददाता

_योगेन्द्र जायसवाल_

*शोहरतगढ़- तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगुलहवा में प्रार्थमिक विद्यालय के सटे गाटा संख्या 617 आबादी की जमीन खतौनी में अंकित हैं जिस पर उसी गाँव के ही बिस्मिल्लाह पुत्र नसीबदार ने अबैध रुप बाउंड्री करवाकर कब्जा कर लिया गया है जिससे विद्यालय के पीछे बना शौचालय में बच्चो का आना जाना बाधित हो रहा हैं कब्जा धारक ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बोर्ड तक नहीं छोड़ा है बोर्ड के ऊपर से ही बाउंड्री करवाकर कीमती जमीनी कब्जा कर लिया हैं जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं ग्रामीण इबरार आदि का कहना हैं कि यह गाटा संख्या आबादी हैं परन्तु गडहा मे तब्दील हैं इस जमीन में स्कूली बच्चे लघु शंका व्यक्त होने पर जाते है पीछे शौचालय में भी इसी जमीनी से आते _जाते है जो अब बच्चो के … करने का जगह भी बिस्मिल्लाह द्वारा नहीं छोड़ा गया है जो संतोषजनक नहीं हैं इबरार का कहना हैं कि इसका शिकायत मैने तहसील प्रशासन में किया था कि गाटा संख्या 617 पैमाइश द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाये परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुआ जिससे कब्जा धारक मनोबल बढ़ गया और अबैध बाउंड्री कार्य में तेजी कर दिया, अब इसका शिकायत हम जिलाधिकारी साहब से करने जायेंगे इस संदर्भ में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा० राजा गणपति आर० से वार्तालाप करने पर उन्होंने कहा एसडीएम शोहरतगढ को फोन कर रहे हैं विद्यालय के बगल आबादी की जमीन पर अबैध कब्जा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हैं यदि बाउंड्री निमार्ण कार्य गाटा संख्या 617 पर हो रहा हैं उसको रुकवाकर कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *