विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त परिक्षेत्र के जनपद बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षकों के साथ गुरुवार, दिनांक 12-12-2024 को प्रथम परिचय मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें निम्न बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जघन्य अपराध, हत्या, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट, चोरी, नकबजनी एवं अन्य सनसनीखेज अपराध आंकड़ों पर चर्चा करते हुये अपराध नियन्त्रण हेतु तत्परतापूर्वक प्रभावी कार्यवाही की जायें। प्रतिदिन की जाने वाली जनसुनवाई में आम जनता की समस्याओं का गम्भीरतापूर्वक त्वरित निस्तारण कराया जायें। महिला सम्बन्धी अपराधों एवं दलित उत्पीड़न के मामलों पर विशेष ध्यान देते हुये कार्यवाही कराया जायें। साम्प्रदायिक घटनाओं पर रोक लगाने एवं ऐसे मामलों को गम्भीरता लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही किया जायें। ठण्ड के मौसम को देखते हुये सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष द्वारा निरन्तर रात्रि गश्त किया जायें तथा अपराधो को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही किया जायें। महिला बीट पुलिस अधिकारी एवं महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जायें। शासन एवं उच्चाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायें। साइबर थाने एवं साइबर हेल्प डेस्क जो कि हर थाने में स्थापित को सक्रिय किया जायें। साथ ही awareness campaign (जागरूकता अभियान) के निर्देश दिये गये। गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जनपदों में लम्बित विभागीय कार्यवाही एवं प्रारम्भिक जांचों को समयबद्ध एवं तत्परतापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *