कृषि क्षेत्र में योगदान देने वाले किसानों को संस्था द्वारा किया गया सम्मानित
विकास खंड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताल कुंडा में किया गया कार्यक्रम
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव


बढ़नी- शनिवार 23 दिसंबर 2024 को चौधरी चरण सिंह के जयंती पर विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत तालकुंडा, मे सरल परियोजना के तहत पानी संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया।
यह दिन विशेष रूप से भारतीय कृषि के क्षेत्र में योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाएं किसान समुदाय को उनके कठिन परिश्रम और योगदान के लिए सराहती हैं। सरल परियोजना के अंतर्गत सिद्धार्थनगर जिले के तीन ब्लॉको मे करीब 30,000 किसानो के साथ कृषि मे आमदनी बढ़ाना व जल बचत के लिए पानी संस्थान प्रयासरत है,। इन्ही मे से उन्नत तकनीकीयों को अपनाने व उनके कुशल प्रचार प्रसार के लिए पानी संस्थान के द्वारा 10 महिला किसानो को शाल व प्रशशति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।

साथ ही साथ अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्त्ता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति जो किसानो को तकनिकी प्रशिक्षण व तकनिकी प्रचार प्रसार करती हैँ । ऐसी 10 बहनो को ट्रॉफी व प्रशशति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान 400 से अधिक किसानो ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की, जिनको ब्लाक समन्वयक बीरेंद्र द्वारा जैविक खेती व क़ृषि की अन्य टिकाऊ पद्धतियों पर एवं कृषि तकनिकी मॉडल प्रदर्शिनी के माध्यम जागरूक किया गया है।


कार्यक्रम के दौरान बच्चो के द्वारा नाटक, लोक गीत, प्रस्तुत किया गया इसमें ब्लॉक समन्वयक बीरेंद्र , नईंम खान,विवेक ,ब्यूटी, दयावती, पीयूष, अस्पताल के MOI व बढ़नी थाने से महिला कांस्टेबल आरती आदि का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त अवसर पर सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *