*नहरों में पानी की समस्या को लेकर मणेंद्र मिश्रा ने दिया ज्ञापन
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र की नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने को लेकर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेंद्र मिश्रा मशाल ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ न्यायिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रबी की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी की अनुपलब्धता की समस्या के समाधान हेतु आग्रह किया गया है।मणेंद्र मिश्रा ने कहा कि शोहरतगढ़ क्षेत्र में रबी की फसल विशेषकर गेहूं में सिंचाई के लिए नहरों में पानी की बेहद आवश्यकता है। प्रति वर्ष दिसंबर के दूसरे सप्ताह के पूर्व तक नहरों में पानी आ जाता था। जिससे किसानों के फसलों में आसानी से सिंचाई की जा सकती थी। लेकिन इस बार अभी तक नहर में पानी नहीं आया जिससे गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है। सिंचाई विभाग की उदासीनता से अन्नदाता त्रस्त हैं। पहले बीज और खाद की किल्लत और अब नहरों में पानी नहीं ऐसे में शासन/प्रशासन की लापरवाही से किसानों का जीवन संकटग्रस्त हो गया है। इस दौरान मणेंद्र मिश्रा,हरिराम यादव,राकेश दूबे, अजय चौरसिया, मनोज मिश्रा,संदीप साहनी,पिंटू गौड़, सुरेश साहनी,अली अहमद आदि लोग मौजूद रहे।