विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शौच के लिए लोगों को हो रही परेशानी, खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामवासी
बढ़नी- विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत रामनगर में लाखों की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में महीनों से गंदगी और असुविधा की स्थिति बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीण शौच के लिए खुले में जाने को विवश है। रामनगर गांव में सामुदायिक शौचालय कुछ वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुआ था। जहां पर केयर टेकर की भी तैनाती है। लेकिन अब बीते कुछ माह से शौचालय में साफ सफाई व पानी जैसी असुविधाओं की स्थिति से अब ग्रामीण खुले में शौच करने को बाध्य है।
हालांकि शौचालय के बाहर दीवार पर रंग रोगन हो गया है। फिर भी शौचालय पर क्यों नहीं ध्यान दिया जा रहा है यह तो जांच का विषय है। यह सामुदायिक शौचालय बंद होने से गावों को खुले में शौच से मुक्त कराने के सरकार के दावों और प्रयासों पर भी सवाल उठ रहे हैं। सामुदायिक शौचालय दो सीट का बनाया गया है।। वहीं स्नान घर बनाकर नहाने की भी व्यवस्था है । लेकिन गंदगी व पानी की व्यवस्था सहित समय से देखरेख के ना होने के कारण ग्रामीण अक्सर परेशान रहते हैं। शनिवार की शाम करीब पांच बजे मीडिया टीम के पहुंचने पर गांव निवासी सूरज ने बताया कि अभी मौके पर यहां देखरेख करने वाला कोई नहीं है। और शौचालय में पानी भी नहीं आ रहा है। वहीं गांव वालों के बुलाने पर कुछ घंटे बाद प्रभू नाम के व्यक्ति ने पहुंचकर बताया कि हमारी बहु सुनीता केयर टेकर है और वह पर्दे में रहती हैं और घर से बाहर कम निकलती है। इसलिए मुझे जब खेती बारी के कार्य से समय मिलता है तो देखभाल कर लेता हुं।
उक्त संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा यादव ने बताया कि केयर टेकर का मानदेय भी मिल रहा है। इस तरह से लापरवाही के कारण गांव की जनता भी परेशान हैं और अक्सर मुझे भी शिकायत मिलती रहती है। वहीं पंचायत सचिव रविकांत यादव का कहना है कि सामुदायिक शौचालय सुविधाजनक होना चाहिए । अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो मामले की जांच कराई जायेगी ।
वहीं एडीओ पंचायत सहायक राम बेलास के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया लेकिन उनका फोन काल रिसीव नहीं हुआ।
