रेल राज्य मंत्री को विधायक विनय वर्मा ने दिया मांग पत्र


विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- दिनांक 08.12.2024 दिन रविवार को भगवान गौतम बुद्ध की पावन धरती पर रेल राज्य मंत्री भारत सरकार रवनीत सिंह ‘बिट्टू’ के शुभागमन के दौरान विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने मांग पत्र दिया। मांग पत्र के दौरान विधायक विनय वर्मा ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ‘बिट्टू’ को बताया कि बढ़नी-शोहरतगढ़ के बीच पर‌सा रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज का निर्माण, परसा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर सिसवा-लोहटी मार्ग पर अण्डर पास का निर्माण, परसा रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय व अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार, 05114 चम्पारण हमसफर व 22921 अन्त्‌योदय एक्सप्रेस का ब‌ढ़‌नी में ठहराव, यहां के लोगों की लाइफ लाइन गोण्डा में गोरखपुर तक चलने वाली डेमो-सवारी गाड़ी वाया बढ़नी, शोहरतगढ़ कोरोना काल के समय से यह बन्द है, इसे पूर्ववत चलाने की कृपा करें। इसके साथ ही 051331/05132-गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से बहराइच वाया बढ़‌नी, अलग ट्रेन नं0-05131/05132, इसमें से गोरखपुर से बहराइच तक आरक्षण नहीं होता। इस ट्रेन का ट्रेन नं0-वाराणसी से बहराइच वाया गोरखपुर, बढ़नी, गोण्डा एक किया जायें तथा रिजर्वेशन की सुविधा बहराइच से वाराणसी प्रदान किया जायें। ट्रेन नं0-11080/11079 एल0टी0टी0 (शनिवार) एक्सप्रेस का ठहराव शोहरतगढ़ स्टेशन पर ‌भी हो। ट्रेन नं0-15705/15706 चम्पारण, हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव, शोहरतगढ़ स्टेशन पर हो। शोहरतगढ़ स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0-1 व 2 पर कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम लगाया जायें। शोहरतगढ़ स्टेशन को भी अमृत भारत योजना में शामिल किया जायें। शोहरतगढ़ स्टेशन में द्वितीण प्रवेश द्वार बनाने, प्लेटफार्म नं0-2 की लंबाई बढ़ावें, स्टेशन परिसर के सामने की रेलवे की सड़क को NH-730, बोरा पेट्रोल पम्प तक जोड़ने व शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर नेपाल के व अन्य यात्रियों की सुविधा डारमेंट्री/विश्रामालय आदि के निर्माण का आदेश करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *