भारत से नेपाल जाने वाले मार्ग पर वाहनों के आवागमन से सड़क का उड़ा रहा धूल
बढ़नी- भारत से नेपाल जाने वाले मार्ग पर वाहनों के आवागमन से सड़क का धूल उड़ा रहा है। सड़क से उड़ने वाले धूल से परेशान व्यापारी व राहगीर, व्यापारियों के दुकानों पर धूल पट रही है, जिसके कारण व्यापारी व राहगीर, व्यापारियोंमें आक्रोश ब्याप्त है। आपको बता दें कि बस स्टाप तिराहे से भारत नेपाल सीमा तक सड़क का चौडी़करण निर्माण कार्य का चल रहा है। उक्त सड़क निर्माण के ठेकेदार द्वारा पानी नही डाला जाता है। वहीं स्थानीय व्यापारियों द्वारा सड़क पर पानी डालने की मांग की है।
