*भारत नेपाल सीमा पर यूरिया खाद व बाइक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार*
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनौ रा द्वारा गस्ती के दौरान 2 बोरी यूरिया 1 मोटरसाइकिल के साथ एक नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार ।शुक्रवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनौरा द्वारा भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 559 के समीप अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे 2 बोरी यूरिया,1 मोटरसाइकिल के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया I सूचना प्राप्त हुआ कि भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 559 के पास से खाद की तस्करी होने वाली है I उक्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी धनौरा के विशेष गस्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुई। भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 559 के समीप पहुँचने के कुछ देर बाद देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर यूरिया खाद के बोरी लादे भारत से नेपाल की ओर जा रहा है I संदेह के आधार पर गस्ती पार्टी द्वारा उसको रुकने के लिए कहा गया परन्तु गस्ती पार्टी को देखते वह व्यक्ति सामान और मोटरसाइकिल छोड़कर नेपाल के तरफ भागने लगा I गस्ती दल द्वारा तत्परता के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया I मोटरसाइकिल पर लदे सामन को चेक किया गया तो 2 बोरी यूरिया खाद बरामद हुआ I पकड़े गये युवक से पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम उमेश अग्रहरी पुत्र दीपक अग्रहरि उम्र-16 वर्ष निवासी ग्राम अलगी थाना हरदौना जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया तथा वह ये खाद अवैध तरीके से भारत से नेपाल लेकर जा रहा था I तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा 1मोटरसाइकल 2 बोरी यूरिया खाद को जब्त कर तस्कर सहित उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवा को सुपुर्द कर दिया गया है I
