सीबीआई गोण्डा एवं आरपीएफ बलरामपुर की संयुक्त टीम ने एक टिकट दलाल को किया गिरफ्तार
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- 10.12.2024 दिन मंगलवार को सीबीआई गोण्डा एवं आरपीएफ बलरामपुर की संयुक्त टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार व एएसआई सुनील कुमार साथ स्टाप सभी रेलवे सुरक्षा बल/चौकी/ बढ़नी व एएसआई बासुदेव शुक्ला अ0आ0शा0/रे0सु0ब0 गोण्डा द्वारा रेलवे आरक्षित टिकटों का अवैध ब्यपार करने वालों की पता रसी- सुरागरसी दलालों के विरुद्ध निगरानी के दौरान डुमरियागंज बाजार थाना डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर मे जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि आरक्षित रेल टिकटों का ब्यापार करने वाला ब्यक्ति डुमरियागंज रोडवेज के पास दीपू होटल के पास खड़ा है, अगर शीग्र कार्यवाही किया जायें तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर हमराहीयान के साथ रोडवेज डुमरियागंज पंहुचा। मुखबिर खास दीपू होटल के सामने खड़े ब्यक्ति की तरफ इशारा कर मौके से प्रस्थान कर गया। हमरहीयान को आस-पास छिपाव हासिल कराकर चिन्हित ब्यक्ति के पास पहुंचकर मुंबई के लिए आरक्षित रेल टिकट की मांग किया तो चिन्हित ब्यक्ति ने बताया की टिकट मिल जायेगा, किन्तु टिकट पर अंकित मूल्य से 800/से 900/ रु अधिक देना होगा। विश्वास के तौर पर अपने लोबर के दाहिने पाकेट से 03 अदद आरक्षित रेल टिकट निकालकर दिखाया। इस पर हमराहीयान को इशारा कर मौके पर बुलाकर अपना व हमराहीयान का नाम व पद का परिचय देकर उससे उसका नाम पूछा, तो उसने अपना नाम पता 25 बर्षीय शहजाद पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम शाहपुर थाना इटवा जिला सिद्धार्थनगर उम्र होना बताया। दिखाये गये टिकटों का अवलोकन करने के बाद उस व्यक्ति को रेलवे आरक्षित काउण्टर टिकट की दलाली करने के जुर्म में समय 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया। वहीं टिकट आरक्षण केन्द्र से आरक्षित टिकट बनवाकर ग्राहकों को ₹800/- से ₹900/- प्रति व्यक्ति अधिक लाभ लेकर बेचता था। इस दौरान बरामद रेलवे आरक्षित काउण्टर टिकट का विवरण में 03 अदद यात्रा शेष रेल आरक्षित एसी काउण्टर टिकट (1)-पीएनआर नं0-2922407294, ट्रेन नं0-22537, यात्रा तिथि – 10.12.2024 , BST से LTT कीमत ₹8840/- (02) एसी-3, पीएनआर नं0-2226347945, ट्रेन नं0-22537, यात्रा तिथि 10.12.2024, BST से LTT कीमत ₹6630/- (03) एसी-3, पीएनआर नं0-2226347756 ट्रेन नं0-20104, यात्रा तिथि 10.12.2024, BST से LTT कीमत -₹8840/-, कुल कीमत – ₹24310/-रेलवे ई टिकट यात्रा कर चुके – (01). स्लीपर, पीएनआर नं0-SL-2219251480, ट्रेन नं0-15065 GKP से पनवेल यात्रा तिथि 01.12.2024, कीमत-₹2911.80/- (02).एसी-3, पीएनआर नं0-8626431721, ट्रेन नं0-11013, LTT से KSR यात्रा तिथि 06.12.2024, क़ीमत-₹1814.05/-, कुल कीमत-₹4725.85/- था।वहीं मु0अ0स0- 213/2024 अन्तर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम शहजाद दिनांक 10.12.2024 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच उप निरीक्षक दिलीप कुमार रेलवे सुरक्षा बल/चौकी बढ़नी द्वारा की जायेगी।
