देश में सड़कों का जाल बिछाने एवं देश को आगे बढाने में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा – सुनील अग्रहरि
पूर्व प्रधानमंत्री के 100वें जयन्ती पर निकाली गयीं पदयात्रा एवं चौपाल कार्यक्रम किया आयोजित
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वीं जन्म जयन्ती बुधवार को सुशासन दिवस के रूप में मनायीं गयीं। इस दौरान उनके द्वारा चलायीं गयीं प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत प्रधानमंत्री सड़क पर पद यात्रा निकाली गयीं एवं तुलसियापुर चौराहे पर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील अग्रहरि ने कहा कि अटल जी एक आदर्श राजनेता थे जो तीन बार भारत देश के प्रधानमंत्री रहें। वे अपने जीवन के प्रारम्भिक दिनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहें। वाजपेयी जी अपनी वक्तृत्व कला के लिए प्रसिद्ध थे। सुनील अग्रहरि ने अटल जी को युग पुरुष बताते हुए उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान किये गये कार्य विदेश नीति भारत को परमाणु शक्ति बनाने की चर्चा भी किया। आगे कहा कि देश में सड़कों का जाल बिछाने में एवं देश को आगे बढाने में अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से योगेन्द्र तिवारी, राधेश्याम तिवारी, अशोक अग्रहरि, महेश यादव, अमित मौर्य, विनय, सनोज, सन्तोष, बाल गोविन्द, मंहगीलाल, अनिल अग्रहरि, सुरेन्द्र चौहान सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।