विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

सिद्धार्थ नगर – पत्रकार एकता संघ का बैठक जिला मुख्यालय पर किया गया। इस दौरान पत्रकार हितों को लेकर चर्चा किया गया। पत्रकार एकता संघ प्रदेश सचिव उमेश प्रताप सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को आईडी कार्ड एवं अथार्टी लेटर पूर्वांचल मण्डल प्रभारी मनोज कुमार एवं जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर सुनील कुमार चौधरी उर्फ सुनील केसी को दिया गया। प्रदेश सचिव उमेश प्रताप सिंह ने कहा नवनियुक्त पदाधिकारियों से पत्रकार एकता संघ को मजबूत करने की उम्मीद करता हूं। पूर्वांचल मंडल प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि उत्तर-प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में पत्रकार एकता संघ को मजबूत करेंगे। पत्रकार समस्याओं का समाधान कराने में पूरा प्रयास करूंगा। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा की पत्रकार एकता संघ को जनपद सिद्धार्थनगर के प्रत्येक ब्लॉक और तहसील में संगठन विस्तार हेतु पूरा प्रयास करूंगा। इसी महीने में शीघ्र ही प्रेस वार्ता करूंगा और पत्रकारहित को लेकर विभिन्न मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करते हुए रणनीति तैयार किया जाएगा। जिससे पत्रकारों की समस्या का समाधान कराया जा सके। पत्रकार एकता संघ पूरे देश में प्रत्येक राज्य एवं जनपद में इसका संगठन मजबूती के साथ में पत्रकार हितों के लिए काम कर रहा है। उसी कड़ी में जनपद सिद्धार्थनगर भी मजबूती के साथ में पत्रकार हितों के लिए काम करेगा। यदि पत्रकारों की किसी भी प्रकार की समस्या होती है, जैसे समाचार कवरेज करने में या कोई अन्य प्रकार की समस्या होती हैं तो उसका समाधान कराने के लिए पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान मनोज पासवान, चंद्रशेखर अब्दुल, रशीद हाशमी, दीपेंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार निषाद, प्रेमचंद गौड़, जगदीश कुमार, संतोष कुमार, विक्रम यादव, सौरभ त्रिपाठी, हैदरअली रिजवी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *