वरिष्ठ पत्रकार/लेखक डॉ0 कुतबुल्लाह खान को नम आंखों से किया विदा, शोक सभा का हुआ आयोजन

  • युवा प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ के अन्तर्गत हुआ शोकसभा का आयोजन

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरतगढ़़/सिद्वार्थनगर।

सिद्धार्थनगर जिले के तहसील शोहरतगढ़़ अन्तर्गत दुधवनिया बुज़ुर्ग के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ0 कुतबुल्लाह खान को सोमवार की देर रात हजारों की तादात में इकट्ठा हुए लोगों ने नम आंखों से गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर उनके मग़फ़िरत की दुआ की। लखनऊ में इलाज के दौरान तिहत्तर वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 कुतुबुल्लाह खान के निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति हुई है। जिलाध्यक्ष मनवाधिकार परिवार सिद्वार्थनगर के राजेन्द्र उर्फ नीलू रुंगटा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ पत्रकार, लेखक थे। कौमी आवाज, राष्ट्रीय सहारा आदि जैसे बड़े अखबारों में ईमानदारी से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सोमवार सुबह 9 बजे लखनऊ में अन्तिम सांस लेकर दुनिया से रुखसत हो गये। वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में 23 मार्च 1951 में जन्मे डॉ0 कुतुबुल्लाह खान ने काफ़ी लोगों को पत्रकारिता में लाकर सच्ची, बेबाक व स्वच्छ पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया। लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी और कानून की डिग्री हासिल करने के बाद 1974 से ही वे पत्रकारिता से जुड़ गये थे। पिता मौलाना मोहबतुल्लाह भी पत्रकार व बड़े अच्छे लेखक थे। पटना, कोलकाता, गोरखपुर, लखनऊ आदि जैसे बड़े शहरों में रहकर वे पत्रकारिता से विभिन्न प्रसिद्ध अखबारों से जुड़े रहें। उर्दू, अरबी, अंग्रेजी भाषा का उन्हें विशेष ज्ञान हासिल रहा। गूंगी तोप, आरगवानी रोशनी, वीज़ा, कहानियों का मुज़समा, ज़ाफ़रान जहर आदि जैसी कई किताबें लिखकर वे अमर हो गये। वरिष्ठ सरताज आलम ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डॉ0 कुतबुल्लाह खान ने
जिन्दगी के आखिरी दिनों तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। सभी को पत्रकारिता के एक रोशन सितारा के खोने का गम हैं। वरिष्ठ पत्रकार डॉ0 कुतुबुल्लाह खान का नमाज़ जनाज़ा मदरसा सिराजुल उलूम झण्डा नगर नेपाल के मौलाना खुर्शीद सलफ़ी ने पढ़ाया था। नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के सिनेमा गली के पत्रकार कार्यालय पर युवा प्रेसक्लब शोहरतगढ़़ अन्तर्गत बुधवार को पत्रकार मुश्तन शेरुल्लाह, चन्दन श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार, पियूष सिंह, निजाम अंसारी, शिवरतन कन्नौजिया, अखिलेश सिंह, वकील खान, अतीक खान, जय प्रताप सिंह, पवन पटेल, राजेश चौधरी, समीर खान, प्रदीप उपाध्याय, अरविन्द उपाध्याय, इसरार हुसैन, पंकज पाण्डेय, मनोज सिंह, निसार अहमद आदि ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *