क़ुतबुल्लाह खान साहब की याद में एक शोक सभा का हुआ आयोजन
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- राष्ट्रीय सहारा उर्दू के पूर्व संपादक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार कई किताबों के लेखक स्व क़ुतबुल्लाह खान साहब की याद में एक शोक सभा का आयोजन बढ़नी डाक बंगले पर शुक्रवार को किया गया . जिसमें विभिन्न सियासी दलों के नेता ,सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार, आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि माता प्रसाद पाण्डेय नेता विरोधी दल उत्तर प्रदेश सरकार, किन्हीं कारणों से नहीं आ पाये उन्होंने मोबाइल के ज़रिये अपने विचार व्यक्त किये श्री पाण्डेय ने कहा कि कुतबुल्लाह खान साहब
उर्दू पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर थे उनका निधन उर्दू जगत की पत्रकारिता के लिए एक अपूरणीय क्षति है। साउथ एशियन हैंडबाल एसोसिएशन के सेक्रेटरी अंदेश्वर पाण्डेय ने कहा मानो उर्दू पत्रकारिता के एक युग का ही अंत हो गया है।कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष काज़ी सुहेल अहमद ने कहा कि कुतबुल्लाह खान साहब ने हमेशा अपनी कलम से सच को उजागर किया। यश भारती से सम्मानित मनिंदर मिश्रा ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि कुतबुल्लाह साहब पत्रकार के साथ साथ एक अच्छे साहित्यकार थे उनकी कहानियां समाज को प्रेरणा देने वाली हैं।
शोक सभा को प्रो अनवारुल हक खान, मु इब्राहिम , ,निज़ाम अहमद, अब्दुल मोबीन खान ,हाजी ज़हीर आलम ,खलकुल्लाह खान ,मौलाना अफ़रोज़ आदि ने सम्बोधित किया।
आयोजक मसूद खान ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन सगीर ए खाकसार ने व अध्यक्षता अयूब खान ने किया।
इस अवसर पर नगर और आसपास के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।