एक मैजिक सहित 42 बोरी यूरिया के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी

शोहरतगढ़ 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी कोटिया और ककरहवा द्वारा अलग-अलग स्थानों से 1 मैजिक सहित 42 बोरी यूरिया के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया I
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा सीमा पर अवैध रूप से उर्वरक के तस्करी को रोकने हेतु विशेष सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है I इसी क्रंम मे बुधवार रात्रि में सीमा चौकी कोटिया द्वारा 1 मैजिक सहित 35 बोरी यूरिया के साथ एक तस्कर को तथा बृहस्पतिवार की सुबह में सीमा चौकी ककरहवा द्वारा 2 साइकल सहित 7 बोरी यूरिया जब्त किया I सीमा चौकी कोटिया से विशेष नाका दल धन्धरा गाँव के लिए रवाना हुए I रास्ते में सूचना प्राप्त हुआ कि टाटा मैजिक से यूरिया की खेप नेपाल जाने वाली है I सूचना पाते ही विशेष नाका दल चिन्हित स्थान के समीप पहुंचा I थोड़ी ही देर में नाका दल ने देखा कि एक टाटा मैजिक धन्धरा गाँव के रास्ते नेपाल के तरफ जा रही है I नाका दल द्वारा चालक को रोका गया तथा उससे पूछ-ताछ की गई जिसमें उसने अपना नाम शहजाद, उम्र- 34 वर्ष, पिता मुहम्मद रफीक, गाँव- कोटिया, पोस्ट मोहनकला, थाना- शोहरतगढ़, जिला-सिद्धार्थनगर बताया I नाका दल द्वारा उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें 35 बोरी यूरिया बरामद हुआ I यूरिया के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह ये यूरिया भारत से नेपाल लेकर जा रहा था I यूरिया से सम्बंधित दस्तावेज माँगे जाने पर उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया I वहीँ सीमा चौकी ककरहवा के नाका दल ने सीमा स्तंभ संख्या 544/1 के समीप देखा की दो व्यक्ति साइकिल पर बोरी लादे भारत से नेपाल की तरफ जा रहे है I उन दोनों व्यक्तियों की नज़र जैसे ही नाका दल पर पड़ी वे लोग साइकिल और बोरी छोड़ नेपाल के तरफ भाग गए I तत्पश्चात नाका दलों द्वारा धन्धरा गाँव से 01 मैजिक और 35 बोरी यूरिया को जब्त कर चालक सहित सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को तथा सीमा स्तम्भ संख्या 544/1 के समीप से जब्त 02 साइकिल और 07 बोरी यूरिया को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द किया गया I
भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप एस.एस.बी द्वारा लगातार भारत –नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमें सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *