जनपद के विद्यालयों में हाइजीन कॉर्नर स्थापित
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर जनपद में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रेकिट एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत विद्यालय में स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर में खंड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संतोष कुमार शुक्ल ने हाइजीन कॉर्नर का उद्धघाटन किया। ब्लाक कोर्डिनेटर अमन शर्मा ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर के चयनित 7 विद्यालयों एवं DIET प्रांगण में हाइजीन कॉर्नर स्थापित किया गया जो बहुत ही अच्छा है तथा विद्यालय के लिए बहुत उपयोगी है। यह सभी बच्चों में स्वच्छता के गुण विकसित करने में सहायक है। इस दौरान बीईओ संतोष कुमार शुक्ला, एआरपी मनोज यादव, प्लान इंडिया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमन शर्मा, प्रधानाध्यापिका प्राची त्रिपाठी,शिक्षक सहायक रश्मी शर्मा , पूजा वर्मा, अमिता गौतम, रामधनी आदि लोग मौजूद रहे।