विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत धनौरा मुस्तहकम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित अन्न प्रासन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ एसडीएम चन्द्रभान सिंह ने गर्भवती महिलाओं के गोदभराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 6 माह की उम्र पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्न प्रासन भी कराया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी दी। उक्त की जानकारी देते हुए प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद ने बताया कि गांव की 5 गर्भवती महिलाएं एवं 5 बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। इस दौरान बढ़नी अधीक्षक डॉ अविनाश चौधरी, ग्राम प्रधान सरिता देवी, प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी आकाश राणा, मीरा देवी, आशा मवती, मुख्य सेविका, मोहरति देवी, नन्दलाल, प्रीति चौधरी, नन्द कुमारी, गुलाब देवी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *