अधीक्षक शोहरतगढ़़ डॉ0 सौरभ चतुर्वेदी मार्ग दुर्घटना में हुए गम्भीर रूप से घायल, लखनऊ में हो रहा इलाज
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में अधीक्षक डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी के मार्ग दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। आपको बता दें कि अधीक्षक शोहरतगढ़़ सौरभ चतुर्वेदी अपने घर लखनऊ अपनी माता जी के आपरेशन के पश्चात मिलकर वापस शोहरतगढ़़ आ रहे थे। फोरलेन हाईवे-28 पर बस्ती ज़िले के कप्तानगंज के पास कार से दुर्घटना हो गयीं। जिसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गयें। जिनका इलाज लखनऊ के एक बड़े अस्पताल वेदान्ता में चल रहा है।
