बौढ़ारी गांव मे चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना परिजनों के जागने से चोर हुए फरार
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक चरम पर है पुलिस प्रशासन का नहीं है डर।
शुक्रवार रात को शोहरतगढ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा के टोला बौढ़ारी गांव मे चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना परिजनों के जागने से चोर हुए फरार।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़वा टोला बौढ़ारी गांव में शुक्रवार रात को चोरों ने रामवृक्ष पुत्र राम अचल के घर में नक़ब काटकर चोरों ने किया चोरी का जबरदस्त प्रयास पर घर की एक बच्ची रात मे जग गयी।बच्ची के जागने से चोर भाग लिये। उसके बाद चोरों ने रामगोपाल पुत्र बवाली के घर के सटर मे लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया ताला तो टूटा नहीं परंतु वह खराब होकर फंस गया।आवाज सुनकर रामगोपाल की पत्नी जाग गई जिससे चोर चोरी नहीं कर पाये। रामगोपाल की पत्नी ने सटर का ताला देखा जिसमें ताला खराब हो चुका था घर वाले रात से सुबह तक घर में कैद रहे।सुबह गाँव वालों के आने के बाद आरी से ताला काटा तब जाकर घर वाले बाहर निकल सके।
सुनील पुत्र बवाली के घर को चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसने का किया प्रयास लेकिन गांव वालों के जग जाने से चोर भागने में हुए कामयाब।इस संबंध मे शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। किसी के घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है।