जिम्मेदारों के मिली भगत से अवैध रूप से प्लाटिंग कर मंहगे दामों में बेचकर करोड़ों कमा रहे कारोबारी
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- सरकार द्वारा जमीनी खरीद फरोख्त कर प्लाटिंग करके बेचने वाले लोगों के लिए कई तरह के नियम लागू किया गया है फिर भी कारोबारियों द्वारा नियमों को दरकिनार कर अवैध रूप से आबादी की जमीनों को प्लाटिंग कर बेचने की फ़िराक में लगे रहते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बढ़नी क्षेत्र में विगत कई वर्षो से भूमाफियाओं का गिरोह सक्रिय है जो इधर उधर कुछ स्थानों पर एक छोटा सा नंबर लेकर भू-माफिया आसपास खाली पड़ी आबादी की जमीनों पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर बेचने का कार्य कर रहे हैं जिसमें प्रशासन द्वारा बिना नक्शा पास करवाये, दंबगई के बल पर कब्जा करके मकान बनवा देते हैं और मिट्टी के भाव जमीन खरीद कर करोड़ों में बेचने का कारोबार कर रहे हैं । जबकि यहां कब्जे को लेकर अक्सर विवाद भी होते रहे हैं।
कस्बे के दर्जनों बुद्धिजीवियों की यदि माने तो भारत नेपाल सीमा पर इस तरह से अवैध प्लाटिंग कर बेचने वाले लोगों के खिलाफ कोई संख्त कार्रवाई नही होने से भूमाफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है और आसानी से सरकारी व आबादी की जमीनों पर प्लाटिंग कर बेचने के जुगत में लगे रहते हैं जिसमें नेपाली नागरिकों के अलावा अन्य लोगों के भी इस तरह के खरीद फरोख्त में शामिल होने की बात कई बार सामने आई है। वहीं लोगों का मानना है कि अगर इसी तरह से आबादी व सरकार की जमीनों पर अवैध कब्जा होता रहा तो आने वाले दिनों में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भवन निर्माण आदि विकास कार्यों के लिए जमीन खोजने पर भी नही मिलेगी। जिससे सरकार की योजनाएं धरातल पर उतरने के बजाए कागजों में सिमट कर रह जायेंगी और सरकार की मंशा पर पानी फिर जाएगा।