पानी संस्थान ने किसान दिवस पर किसानों को किया जागरूक
परियोजना निदेशक अनूप संपादक सुनील केसी द्वारा प्राकृतिक खेती व अन्य पद्धति पर जानकारी दिया गया विश्व सेवा संघ, संवाददाता

सिद्धार्थनगर। पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा भारतरत्न स्व चौधरी चरण सिंह के जयंती पर ग्राम पंचायत बलुवा, बांसी मे सरल परियोजना के तहत पानी संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। यह दिन विशेष रूप से भारतीय कृषि के क्षेत्र में योगदान देने वाले किसानों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाएं किसान समुदाय को उनके कठिन परिश्रम और योगदान के लिए सराहती हैं। सरल परियोजना के अंतर्गत सिद्धार्थनगर जिले के तीन ब्लॉको मे 30,000 किसानो के साथ कृषि मे आमदनी बढ़ाना व जल बचत के लिए पानी संस्थान प्रयासरत है।

इन्ही मे से उन्नत तकनीकीयों को अपनाने व उनके कुशल प्रचार प्रसार के लिए पानी संस्थान के कार्यकर्त्ता सीमा जी के द्वारा 12 महिला किसानो को शाल व प्रशशति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्त्ता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति जो किसानो तकनिकी प्रशिक्षण व तकनिकी प्रचार प्रसार करती हैँ। ऐसी 10 बहनो को ट्रॉफी व प्रशशति देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 400 से अधिक किसानो ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की जिनको परियोजना निदेशक अनूप के व सुनील केसी के द्वारा जैविक खेती व क़ृषि की अन्य टिकाऊ पद्धतियों पर एवं कृषि तकनिकी मॉडल प्रदर्शिनी के माध्यम जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के द्वारा नाटक, लोक गीत, प्रस्तुत किया गया। इसमें ब्लॉक समन्वयक नीतू सिंह, सुखवीन्दर, कपिल, शिल्पी, प्रियंका, रेखा, सत्यम, अशोक, गिरजेश धर, द्विवेदी, अस्पताल के BPM व बांसी पुलिस सहित सैकडो किसान आदि उपस्थित रहें।
