ग्राम पंचायत मोहनकोला व दुधवनिया बुजुर्ग में लगा चौपाल, गाँव की समस्या गाँव में समाधान —
मोहनकोला आरोग्य मंदिर कैम्पस में व दुधवनिया बुजुर्ग में प्राथमिक विद्यालय पर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न —
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी – विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहनकोला में शुक्रवार को “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ पंचायत राम बिलास ने करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से अटल पेंशन योजना,राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय व युवाओं को रोजगार से जोड़ने आदि विविध योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड व परिवार कार्ड बनाये जाने पर जोर देते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया है।
इस दौरान ग्राम पंचायत चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत सचिव जगजीवन प्रसाद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशरफ , रोजगार सेवक बालजीत , पंचायत सहायक दुलारमती, आशा विजय लक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता देवी, रेनू विश्वकर्मा, सफाई कर्मी चिंतामणि , व ग्रामवासी बनारसी यादव, सीता राम, अकबाल अहमद, मिथलेश , आन्ही,उमेश पासवान, रामदेव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं ग्राम पंचायत दुधवनिया बुजुर्ग चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत सचिव अनूप कुमार रावत ने करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जहां काफी संख्या में ग्रामीण जुटे रहे। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान सईद आलम, रोजगार सेवक अशरफ , पंचायत सहायक फरहीम , कोटेदार समा फिरोज, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता, सफाई कर्मी सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *