विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की
शोहरतगढ़ में जमीन मिलने के बाद भी फायर स्टेशन नहीं बनने की किया शिकायत
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को शोहरतगढ़ में फायर स्टेशन के लिए जमीन मिलने के बाद भी निर्माण न होने की शिकायत भी की और उन्होंने बढ़नी में 50 बेड के अस्पताल बनाने का अनुरोध भी किया। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुलाकात के दौरान सौंपे दो पत्रों में बताया कि 14 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय के एनआईसी सेन्टर में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों व डीएम समेत सभी आला अधिकारियों की मौजूदगी में मैंने बढ़नी में 50 बेड के अस्पताल की मांग आपसे की थी। क्योंकि बढ़नी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है। ब्लाक क्षेत्र के 77 ग्राम पंचायतों की कुल आबादी ढाई लाख है। इलाज के लिए बढ़नी में चार बेड की पीएचसी है, जो कि इतनी आबादी के इलाज के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए वहां 50 बेड का अस्पताल होना चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा व डीएम को 50 बेड की स्वीकृति प्रदान कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। विधायक ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि उनके दिये गये निर्देशों के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि वहां पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है। सीएम उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि ये दोनों कार्य पूरे होंगे। ये दोनों परियोजनाएं मुख्यमंत्री की ओर से पहले ही स्वीकृत हो चुकी हैं।