विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर आज आपदा प्रबंधन कार्यालय सिद्धार्थ नगर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आपदा मित्र/ सखियों को दुर्घटना बीमा पांच लाख का पॉलिसी कवर प्रमाण पत्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपदा विशेषज्ञ (सलाहकार) पुष्पाजंली सिंह के द्वारा वितरण किया गया आपदा मित्रों को संबोधित करते हुए आपदा विशेषज्ञ पुष्पाजंली सिंह ने कहा कि आप सभी आपदा मित्र शासन केऔर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महत्वपूर्ण अंग हैं पूरे प्रदेश में चयनित कर आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है शासन इसके प्रति काफ़ी गंभीर है इसी क्रम में आप सभी आपदा मित्रों/सखियों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जा रहा है भविष्य में किसी भी तरह की आनेवाली आपदा में आप लोगो द्वारा आपदा निवारण में स्थानीय स्तर पर जन सहयोग के माध्यम से सहयोग कर सकें जिससे आपदा जोखिम कम किया जा सकेंlकार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आपदा मित्र एकता समिति के प्रदेश महामन्त्री महेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि आपदा मित्रों के हितार्थ हम लोग संघर्ष कर रहे है एक दिन शासन हम लोगों की मानदेय आदि सुविधाओं पर ज़रूर विचार करेगा इसी कड़ी में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्याम देव यादव ने कहा कि राबर्ट्सगंज के सांसद छोटे लाल जी द्वारा संसद में भी आपदा मित्रों के मानदेय का मुद्दा उठाया गया है भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार जरूर ध्यान देगी, इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, प्रदीप तिवारी, हरिओम, अजीजुद्दीन, दुरगेश , अमित विंक्रम, शिवानन्द, मुलायम, शिवम, मुकेश, दुर्गा प्रसाद, पूनम, राम सुन्दर, आदि उपस्थित रहें