लेदवा स्कूल के बच्चों का स्वास्थ्य विभाग टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

शोहरतगढ़- संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय में पढ़ रहे दो सौ से अधिक छात्र- छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें बीमारी के मुताबिक बचाव के उचित उपाय बताते हुए दवाइयां दीं।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग आरबीएसके की टीम के डॉक्टर रामबिलास, डॉक्टर कुलदीप ने विद्यालय के छात्र अरुण, विवेक, राजकुमार, रजनी, आरती, संगीता, समीम, ममता, संदीप आदि सैकड़ो छात्रों का स्वास्थ्य जांचकर उन्हें बीमारी से बचाव के उपाय के बारे में बताया। बच्चों को स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया व एल्बेंडाजोल कृमि की दवा से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी। टीम द्वारा बच्चों में होने वाले जन्मजात विकृति, पोषण की कमी, शारिरिक वृद्धि में रुकावट, एनीमिया, दंत रोग आदि बीमारियों का गहन परीक्षण करते हुए उन्हें बीमारी से बचाव का उपाय बताया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ के डॉ रामबिलास, प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, शशि कुमार, सिद्धार्थ, पवन कुमार, रेनू मद्धेशिया, सरोज श्रीवास्तव, राकेश कुमार राज, मनमोहन आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *