इंडियन ऑयल द्वारा चलाया जा रहा है 5 केजी छोटू सिलिण्डर जागरूकता अभियान

विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

चिल्हियां/सिद्धार्थनगर।जिले के चिल्हियां स्थित बीबीएस गैस एजेन्सी में इंडेन छोटू दिवस मनाया गया और 5 केजी छोटू सिलिण्डर जागरूकता अभियान चलाया गया। आपको बता दें कि 👉इंडेन का 5 केजी सिलिंडर है बेहतर विकल्प -इंडियन ऑयल द्वारा इंडेन का 5 किलो का सिलिंडर ‘छोटू’ के नाम से उपलब्ध है। जो की सुरक्षित बीआईएस प्रमाणित सिलिण्डर है। ये सिलिण्डर मजबूत स्टील से बनाया गया है और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। कोई भी पहचान पत्र दिखाकर, बिना किसी दस्तावेज़ के इंडेन का 5 किलो और 2 किलो का छोटू सिलिण्डर खरीद सकते है। एक जगह से भरवाने की बाध्यता नहीं है। बिना कनैक्शन ट्रान्सफर किये आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। स्ट्रीट फूड वेण्डर, दुकानों, ठेलों, हॉस्टल के छात्रों, ट्रक ड्राईवर, कामकाजी पेशेवर, प्रवासी आबादी जिनके पास कोई दस्तावेज़ नहीं है, स्थानीय चाय की दुकानें, फेरीवाले, फ़ास्ट फूड स्टॉल, ठेले वाले, ज्वेलर्स- सोने के तार का कार्य करने वाले, निर्माण स्थल-बाहर से आये वर्कर हेतु उपयुक्त है। इंडियन ऑयल द्वारा गैस एजेन्सी के अलावा अब कुछ चुनिन्दा दुकानों और पेट्रोल पम्प में भी उपलब्ध कराया जा रहा है।👉नकली सिलिण्डर के स्थान पर उपयोग करें इंडेन 5 केजी छोटू सिलिण्डर -शहर मे कई दुकानों में लोकल छोटा गैस सिलिण्डर बिक रहा है। लोकल सिलिण्डर बीआईएस प्रमाणित नहीं होता है और यह पूरी तरह से असुरक्षित है। बाज़ार का लोकल सिलिण्डर पतला लेयर अथवा कमजोर बॉडी का होता है। जिससे कभी भी सिलिण्डर फटने का खतरा बना रहता है। गोरखपुर शहर मे इसी वर्ष अप्रैल मे सैनिक विहार कॉलोनी में नकली छोटा गैस सिलिण्डर में आग लगने से विस्फोट की घटना हो चुकी है, जिसमे एक महिला घायल हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *