ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी का मामला

-विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- स्मैक कारोबारी अर्जुन पुत्र जग प्रसाद निवासी लोहिया नगर कस्बा बढ़नी रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे यस यस बी बढ़नी और नागरिक पुलिस बढ़नी की संयुक्त टीम ने मिलकर 10.20 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक कारोबारी को पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग कल्लन डि हवा रोड पर गिरफ्तार कर लिया उसे थाना ले जाकर के आवश्यक विधि करवाई की गई बताया जाता है कि उक्त कथित स्मैक व्यापारी अर्जुन को इसके पूर्व भी यस यस बी और नागरिक पुलिस की टीम ने 11 ग्राम स्मैक के साथ जेल भेज दिया थापता चला है कि पूर्वोत्तर रेलवे के बढ़नी रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का आगमन था बढ़नी कस्बा नेपाल से सट्टा होने के कारण हमेशा नेपाल से अपराधियों के आने का भय प्रशासन को लगा रहता है। इसलिए सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी डी कंपनी बढ़नी इंचार्ज इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार ने एक टीम का गठन किया जिसमें सहायक उप निरीक्षक सुजीत कुमार कांस्टेबल दामोदर राव कांस्टेबल जितेंद्र कुमार कांस्टेबल श्याम नारायण वीऔर बढ़नी चौकी इंचार्ज अमला यादव हवलदार धर्मेंद्र मौर्य कांस्टेबल साहिल यादव व अन्य को मिलाकर एक गस्त पार्टी बनाकर उपनगर में भ्रमण कर रही थी जवानों द्वारा गस्त करते समय कल्लन डि हवा के पास उक्त कथित अपराधी अर्जुन स्मैक के साथ पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि कस्बा बढ़नी कृष्णा नगर के आसपास के युवा पीढ़ी के बच्चे नशा के आदि होकर के बर्बाद रहे हैं। बताया जाता है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही थाना अध्यक्ष ढे़बरुआ युवक को थाने पर ले गए थे। जहां पर कुछ घंटे रोकने के बाद उसे छोड़ दिए थे। जिसकी उपनगर में काफी चर्चा हो रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *