शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की –विभिन्न मांगों के सन्दर्भ में सौंपा मांग पत्र
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी /शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर सिंह से मुलाकात करके विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगों के संदर्भ में पत्र सौंपा। विधायक ने पत्र के माध्यम से बताया कि शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय से बस से यात्रा करने हेतु हजारों की संख्या में यात्री हैं जो प्राय डग्गामार बसों टैक्सी तथा प्राइवेट साधनों से कष्ट सहकर यात्रा करते हैं। कई वर्षों से यहां पर एक बस अड्डे के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है जबकि विभिन्न समयों पर इसकी मांग उठाई जा रही है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। जिसके लिए शोहरतगढ़ में एक ऐसे आधुनिक बस अड्डे के निर्माण के संबंध में या सूचित आदेश करने की कृपा करें जो कि वर्तमान में समस्त आधुनिक मानकों से परिपूर्ण हो साथ ही साथ यहां से गुजरने वाले समस्त बेसन का एक सुनिश्चित धाराओं भी शोहरतगढ़ में बन सके ऐसा भी निर्देश देने की कृपा करें। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री ने सारी मांगों को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे चुके हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र-302, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर में जो भारत-नेपाल राष्ट्र की सीमा बढ़नी में स्थित है, जहां से रोजाना हजारों पर्यटकों का आना जाना एवं दोनों राष्ट्रों के लोगों का (बेटी-रोजी-रोटी का रिश्ता) व्यापारिक संबंध है यहीं से लोगों को बाबा काशी विश्वनाथ धाम, प्रयागराज, अयोध्याधाम, कपिलवस्तु के दर्शन हेतु आना-जाना पड़ता है।

आप द्वारा मेरे अनुरोध पर बढ़नी क्षेत्र में यू०पी०एस०आर०टी०सी० की बसों को संचालित करने के लिये एक बस स्टेशन के निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. जिस पर जिला प्रशासन द्वारा एक हे० भूमि चयनित कर उपलब्ध करा दी गयी है. किन्तु कतिपय कारणों से विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सिद्धार्थनगर द्वारा अनावश्यक रूप से व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं और निजी क्षेत्र की भूमि को लेने का दबाव बनाने में लगे हैं जबकि जिसकी जमीन है वह देने को तैयार नहीं हैं कई बार वार्ता के बाद भी वो तैयार नहीं है। इसी सम्बन्ध में आप द्वारा मेरे पत्रांक- 705936, दिनांक 01-12-2023 पर प्रमुख सचिव, परिवहन को दिनांक 30-12-2023 को स्पष्ट रूप से निर्देशित भी कर चुके है, किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

मेरा आग्रह है कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी भूमि पर बस स्टेशन का निर्माण करा दिया जाए और वहां पर संचालित किये जाने वाले अवैध रूप से संचालित निजी बस स्टेशन को हटवा दिया जाए तो विभाग में राजस्व की बढ़ोत्तरी भी हो जायेगी और आम जनता को आवागमन की सस्ती, सुलभ एवं सुचारू व्यवस्था उपलब्ध हो जायेगी। मैं चाहूंगा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को यथोचित आदेश देने की कृपा करें। मैं आभारी होऊंगा, की गयी कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *