ग्राम पंचायत पड़रिया में विकास के नाम पर हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने लगाई डीएम से गुहार-

जिम्मेदारों की मिली भगत से विकास के नाम पर फर्जी तरीके से पेमेंट कर सरकारी धन का बंदरबांट करने का लगाया आरोप

जनसूचना की मांग पर बीडीओ द्वारा कोई सुनवाई नही किये जाने से नाराज़ ग्रामवासियों ने की डीएम से शिकायत
पंचायत सचिव संजय व ग्राम प्रधान मोहम्मद सफीक
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- सिद्धार्थ नगर जनपद के विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया गांव के दर्जनों लोगों ने विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। वहीं गांव निवासी मोहम्मद इलियास ने जनसूचना के तहत विकास कार्यों की सूचना खंड विकास अधिकारी बढ़नी द्वारा नही दिये जाने की लिखित शिकायती पत्र जिलाधिकारी राजा गणपति आर को दिया है।
गांव निवासी राकेश कश्यप,शिवबालक, भूखन, अब्दुल सलाम, रामकुमार यादव, गोविंद विश्वकर्मा आदि लोगों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से बने पंचायत भवन में सुविधा के नाम पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। जबकि कुर्सी मेज,इनवार्रटर आदि सुविधाओं के नाम पर व पंचायत सहायक का मानदेय भी भुगतान कर धन की निकासी की जा रही है।सामुदायिक शौचालय का भी स्थिति बदहाल है, जिसके कारण हम लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। गांव में खेल कूद मैदान व ओपन जिम के नाम पर भी धन निकासी की गई है। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। हमारे गांव में जिम्मेदारों के मिली भगत से विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत भी हम लोग कई बार कर चुके हैं ।लेकिन कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। सिर्फ कागजों में खानापूर्ति कर विकास का घोड़ा दौड़ाया जा रहा है। जिसकी जानकारी जनसूचना के तहत गांव में हुये विकास कार्यों की सूची की मांग की गई थी। लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा अभी तक कोई जानकारी हम लोगों को नही दी गई है। गांव वालों ने उक्त मामले की जांच किसी सक्षम अधिकारी द्वारा करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए गांव में सही ढंग से विकास कार्य कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *