विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने कस्बा शोहरतगढ़ में शनिवार को भारत माता चौक के पास फुटपाथ पर दुकानें लगाने के लिए पीली पट्टी खींच दी ताकि उतने ही स्थान मे अपनी-अपनी दुकानें लगाएं। कस्बा शोहरतगढ़ के भारत माता चौक के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को स्थान न मिलने पर नाराजगी जताते हुए छांगूर ने कहा कि कुछ लोगों को जगह अधिक मिल जाने से हमको जगह ही नहीं मिल रहा है ।भारत माता चौक की सुंदरता व पवित्रता बनाए रखने के लिए अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि कोई भी ठेला व फुटपाथ दुकानदार चारों तरफ से लगे पोल के अंदर दुकान नहीं लगाएगा।सब्जी दुकानदारों से कहा कि पीली पट्टी के बाहर कोई भी दुकानदार बढ़ा-चढ़ाकर दुकान नहीं लगाएगा और सायंकाल 7.30 बजे तक अपनी दुकानें बंद कर देंगे जिससे साफ सफाई करने में दिक्कत न होने पाए।पिछले दिनों पूर्व सभासद गोपी रूंगटा ने शोहरतगढ़ कस्बे में व्याप्त अतिक्रमण व फुटपाथ पर बढ़ चढ़कर दुकानें लगाने से आवागमन बाधित हो रहा था इसको लेकर उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ चंद्रभान सिंह व अध्यक्ष उमा अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल की अध्यक्षता में आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभागार में एक बैठक कर समस्या का निदान करने पर सहमति बनी की दुकान से छः फीट छोड़कर डिवाइडर के बीच में पीली पट्टी के अंदर फुटपाथ वाले दुकान लगाएंगे।पुलिस बूथ के पास ठेला व फुटपाथ पर दुकानें न हटाने पर लोगों में आक्रोश दिखा। अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि पीली पट्टी खींची गयी है जो भी दुकानदार इसका उलंघन करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
