विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
शोहरत गढ़ -रविवार को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अग्रवाल पेट्रोल के सामने रोड के किनारे झाड़ में करीब 15 वर्षीय युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। 15 वर्षीय युवती की पहचान शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 7, सुभाष नगर नगर पंचायत शोहरतगढ़ निवासी रानी पुत्री महेश के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 28.11.2024 को स्थानीय धर्मशाला में आयोजित शादी कार्यक्रम में युवती को देखा गया था, इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। परिजन यहां वहां खोज-बीनकर जब थक गए तो रविवार को उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाना में दर्ज करवा दी। इसी बीच 15 वर्षीय युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पर घटना स्थल पहुंची शोहरतगढ़ पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस दौरान इंस्पेक्टर विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक श्रीराम पाल, का. दीपक गौड़, का. संतोष यादव, हेड का. दिनेश यादव, का. प्रभाकर यादव सहित चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, वकील खान, बबलू गौड़, बबलू सहानी, सभासद दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
