नव युवक ग्राम विकास समिति की बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर की गयीं चर्चा
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
सिद्धार्थ नगर – नव युवक ग्राम विकास समिति की बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गयीं। रविवार को ग्राम पंचायत सिसवा बुजुर्ग के राजस्व ग्राम पकरैला में स्थित एम0 एल0 जूनियर हाई स्कूल में नव युवक ग्राम विकास समिति की बैठक की गयीं। बैठक की अध्यक्षता डॉ0 जंगबहादुर चौधरी व संचालन सुरेश कुमार यादव ने किया। इस दौरान गांव व क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयीं। समिति के बतौर अध्यक्ष डा0 जंगबहादुर चौधरी ने कहा कि ग्राम पकरैला में प्राथमिक विद्यालय तक आने जाने के लिए सड़क नहीं है, माता काली जी के स्थान तक पूजा पाठ के लिए सड़क नहीं है। जिसके चलते लोगो को काफी समस्या का सामना लोगो को करना पड़ता है। जो एक गम्भीर समस्या है। समिति के माध्यम से जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को अवगत कराया गया है। अभी साथी समिति से जुड़े ताकि समय-समय क्षेत्र की समस्याओं को शासन और प्रशाशन को अवगत कराकर समस्या के समाधान का प्रयास होता रहें। समिति के संरक्षक सुरेश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी समिति या संगठन के रीढ़ होते है। इनके बलबूते क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी लड़ाई लड़ी जा सकती है। इस दौरान कृष्ण भवन यादव, राम कपिल, सुरेश कुमार, पंकज कुमार यादव, उदय राज यादव, सुग्रीव विश्वकर्मा, कल्यान, विजय कुमार, लव कुश यादव, अखिलेश यादव, विजय कुमार चौधरी, मैनुद्दीन, रेखई गौतम, प्रवेश यादव, रामू, राम गणेश, भारत विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
