विधायक ने डीएम को पत्र लिखकर ठेकेदार की शिकायत
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।जिले के विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरी शीतल प्रसाद के पन्नापुर व ग्राम पंचायत तालकुंडा के तमकुहवा टोले के बीच जिला पंचायत के द्वारा लगभग 20 वर्ष पहले पुलिया बनाया गया था। जो कि एक जुलाई 2023 को बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। तबसे ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों व विधायक से पुलिया निर्माण की मांग किया। वहीं विधायक विनय वर्मा ने भी बाढ़ व जिला पंचायत की बैठकों में पुलिया निर्माण करवाने के लिए कहा। तब जाकर जिला पंचायत के ठेकेदार ने पुलिया बनवाना शुरू किया। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिया के छत की ढ़लाई होने जा रही है, लेकिन सरिया बहुत पतला है।जिसकी शिकायत उन्होंने विधायक से किया। जिसके बाद उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर बताया कि पुलिया से पैदल व बाइक के अलावा ट्रैक्टर-ट्रॉली व एम्बुलेंस भी जायेंगे।ऐसे में पुलिया कितने दिन चलेगा। उन्होंने डीएम से बन रहे पुलिया के मानक की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निवेदन किया है।