पुलिस ने चार अदद साईकिल पर लदी पांच बोरी इफको यूरिया खाद के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध नेपाल बार्डर से हो रही तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना ढेबरुआ पुलिस द्वारा धारा 11 कस्टम अधिनियम की कार्यवाही के तहत (1). सलमान धोबी पुत्र बरखु लाल, (2). जगत यादव पुत्र राजकुमार, (3). चन्दन पुत्र झगरु, (4). सूरज पुत्र विजय निवासीगण ग्राम विजय नगर थाना गनेशपुर जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल को 04 अदद साईकिल, पर लदी 05 बोरी इफको यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय बढनी भेजा गया। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह हेड कांस्टेबल अदनान शेख मौजूद रहें।