विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- नगर पंचायत बढ़नी कल्लन डिहवा निवासी सूरज कुमार यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमति से मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के अनुमोदन से जिला अध्यक्ष जय प्रताप यादव ने जिला उपाध्यक्ष (सिद्धार्थ नगर ) मनोनीत किया है l अपने मनोनयन पर सूरज यादव ने कहा कि पूर्व में हमें यू जन सभा का नगर अध्यक्ष बनाया गया था जिसे हमने बहुत ही ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य किया अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हमे काफी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे मैं पूरी तन्मयता से लगकर संगठन को मजबूत करते हुए 2027 मिशन पर कार्य करने का प्रयास करूँगा lसूरज यादव के मनोनीत होने पर विधान सभा के विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय,समाजवादी पार्टी के नेता उग्रसेन सिंह जिला अध्यक्ष लाल जी यादव विधान सभा अध्यक्ष शोहरतगढ हरी नारायण यादव श्याम देव यादव पूर्व सभासद लड्डू लाल राजू चौधरी अनुज चौधरी सहित काफ़ी लोगों ने बधाई दी है