विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

शोहरतगढ़।ब्लॉक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ व बढ़नी क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नेशनल एचीवमेंट टेस्ट का आयोजन हुआ। पर्यवेक्षकों की देखरेख में परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन के परीक्षा में कक्षा चार से आठ तक के सभी प्रतिभाग करने वाले छात्र- छात्राओं में बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर देते हुए काफ़ी खुशी जतायी। शोहरतगढ़ क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय लेदवा,कोइरीडीहा,नीबी,मलगवा, शोहरतगढ़,चिल्हिया,गौराबाज़ार,टड़िया, पकड़िहवा,महली चेतराम शेख,व प्राथमिक विद्यालय महथा,मड़वा,नरायनपुर,लेदवा माफी, परसोहिया नानकार, गजहड़ा व बढ़नी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम,हलौरा, खम्हरिया, झरुआ, खड़कुइया नानकार,जुगडिहवा,गनेशपुर, मोहनकोला व पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौरा मुस्तहकम,गोल्हौरा मुस्तहकम, झरुआ आदि विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन हुआ। बच्चों के परीक्षा देने के बाद विद्यालय में शिक्षकों ने परख एप्प पर ओएमआर शीट को स्कैन कर सुरक्षित किया। वहीं शोहरतगढ़ बीआरसी पर स्कैन कार्य की सुविधा के लिए आईसीटी रूम में सहयोग के लिये ब्लॉक एमआईएस अम्बरीष श्रीवास्तव, ब्लॉक कोआर्डिनेटर आशिक़ रज़ा खान, सौरभ निगम, रामाश्रय लाल, रश्मि शर्मा, सरोज शुक्ला, गीता, पल्लवी सिंह, संतोष कुमार, एआरपी मनोज कुमार यादव, कल्पना, मुस्तन शेरुल्लाह, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *