शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ब्लाक शोहरतगढ़ जोगिया व नौगढ़ के स्कूलों में कार्यरत कुल छः सौ रसोइयों को शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बुधवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ परिसर में दिवाली का उपहार भेंट किया। विधायक विनय वर्मा ने अपनी पत्नी बबिता वर्मा के साथ कपड़े व मिठाइयां उपहार स्वरूप भेंट किया। रसोईया उपहार पाकर काफी खुश रही। विधायक ने कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे नौनिहालों को विद्यालय की रसोइया पूरे दिन मेहनत करते हुए भोजन परोसने व खिलाने का काम करती हैं। कहा कि रसोइयों के मानदेय बढ़ाने के लिए आवश्यक पहल किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि रसोईया विद्यालय परिवार की एक अभिन्न अंग है। उनके सहयोग से विद्यालय की व्यवस्था के संचालन में काफी मदद हासिल होती है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, ब्लाक नौगढ़ ब्लाक खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल जोगिया ब्लाक खण्ड शिक्षा अधिकारी के अलावा रामदास मौर्य, मुश्तन शेरुल्लाह, आशुतोष सिंह,आदित्य शुक्ला, अभय सिंह, पंकज त्रिपाठी, लालजी यादव, रत्नेश सोनी, राधेश्याम वर्मा, संजीव राम, सुशील कुमार सिंह अमित चौधरी, आशिक राजा खान, पप्पू यादव, तुलसीराम, स्वाति वर्मा , रश्मि शर्मा, कल्पना, अनूप त्रिपाठी, रामाश्रयलाल, सौरभ निगम, मोहम्मद नैयर सिद्दीकी, अनुराग दिक्षित, आनंद गौतम, मोहम्मद आमिर, क्षमा अग्निहोत्री, सरोज शुक्ला, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहें।
रसोइया पूरे दिन मेहनत करते हुए भोजन परोसने व खिलाने का काम करती हैं – विधायक विनय वर्मा

ByArjun Yadav
Nov 27, 2024
