पुलिस क्षेत्राधिकारी ने एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठक कर भारत-नेपाल बार्डर पर किया पैदल गश्त
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- शनिवार को क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ सुजीत कुमार राय द्वारा थाना ढ़ेबरुआ थानाध्यक्ष मयटीम व एसएसबी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजन करभारत-नेपाल बार्डर पर पैदल गश्त किया। इस बैठक व पैदल गश्त में एसएसबी के अधिकारियों, एलआईयू, स्थानीय पुलिस बल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करना, आपसी समन्वय बढ़ाना तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में शान्ति और कानून व्यवस्था बनायें रखना था।
इस दौरान सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार राय, थानाध्यक्ष ढेबरूआ गौरव सिंह, उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, चौकी प्रभारी बढ़नी, एलआईयू, पुलिस टीम सहित एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।
