किराना स्टोर की दुकान से पतरा उठा कर चोरों ने उड़ाया नब्बे हजार रुपया
विश्व सेवा संघ संवाददाता
शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ ।शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोहिया नानकार निवासी ध्रुपराज पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र ने थाना शोहरतगढ़ पर तहरीर दिया है कि बानगंगा बैराज पर किराना स्टोर की दुकान चलता हूं विगत मंगलवार रात में मेरे दुकान का पतरा उठा कर चोरों ने दुकान के अन्दर घुस कर दुकान में रखा नब्बे हजार रुपया नगद व इनामी कूपन चोरों ने लेकर हुए फरार। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद नहीं है पुलिस का खौफ। लगातार स्कूलों और दुकानों को बना रहे हैं निशाना। इस संबंध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि किराना स्टोर बानगंगा पर चोरी की तहरीर मिला है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
