नेपाल के कपिलवस्तु में ₹ 9 लाख के साथ 4 लोग हुए गिरफ्तार


विश्व सेवा संघ न्यूज टीम

बढ़नी- मिली जानकारी अनुसार पड़ोसी देश नेपाल के जिला कपिलवस्तु अन्तर्गत पिपरा क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय ने 2.89 मिलियन रुपये नकदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को 1.45 मिलियन नेपाली रुपये (900,000/- भारतीय रुपये) के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पिपरा से तैनात टीम ने गुरुवार दोपहर 2:45 बजे बाणगंगा नगर पालिका-4 के जीतपुर के चौक क्रमांक 4 स्थित के0सी0 पुलिस थाने पर छापा मारा। एक फैन्सी दुकान के गोदाम से 9 लाख भारतीय रुपये बरामद किये गये। पुलिस ने संधिखरका नगरपालिका-5, अर्घाखांची निवासी 30 वर्षीय गोविन्दा बीके को भी हिरासत में लिया है, जो फिलहाल एक भूमिगत कपड़ा गोदाम में रह रहा है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से 500 रुपये के 1,800 भारतीय नोट बरामद किये गये। इसी तरह पुलिस ने मायादेवी ग्रामीण नगर पालिका-8 के 38 वर्षीय सोमनाथ कसौधन के पास से 1,000 रुपये के 1,294 नेपाली नोट और 500 रुपये के 312 नेपाली नोट बरामद किये हैं। वे रूपन्देही के बुटवल उप-महानगरीय शहर के वार्ड क्रमांक 1 से हैं। कपिलवस्तु नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16, 41 वर्षीय बसन्त खरेल पुलिस ने 11 नम्बर निवासी 42 वर्षीय शेषनारायण गिरी को भी हिरासत में ले लिया है। कपिलवस्तु पुलिस प्रवक्ता अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को भारतीय व नेपाली रुपये के साथ आवश्यक जांच के लिए अन्तर्देशीय राजस्व कार्यालय रूपन्देही भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *