उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का खंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी – विकास खंड बढ़नी के बृजेश्वरी इंटर कॉलेज घरुआर के मैदान में 30 नवंबर को कराया गया जिसमें बालक तथा बालिका वर्ग में तीन कैटेगरी (सब जूनियर ,जूनियर तथा सीनियर वर्ग) में कबड्डी बॉलीबॉल दौड़ तथा कुश्ती आदि खेलों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग में( सब जूनियर कैटेगरी) में सुनील राज प्रथम रहे दूसरे स्थान पर नरेंद्र गौतम
महिला 100 मीटर दौड़ (सब जूनियर )में प्रथम स्थान पर शशि पांडे तथा दूसरे स्थान पर सोनी पासवान रही
वहीं कबड्डी (सब जूनियर बालक वर्ग )में परसोइया कबड्डी टीम प्रथम स्थान रही जबकि घरुवार कबड्डी टीम दूसरे स्थान पर रही
वहीं बॉलीवॉल प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) महिला में गांधी आदर्श टीम प्रथम रही
पुरुष वर्ग (जूनियर बालक वर्ग ) में वॉलीबॉल में महादेव बुजुर्ग टीम प्रथम रही जबकि दुधुनिया बुजुर्ग टीम दूसरे स्थान पर रही
इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता पीआरडी राजेंद्र प्रसाद
पीआरडी जवान दिलीप पांडे तथा राजेश प्रसाद वॉलीबॉल कोच हलीम आदि लोग उपस्थित रहे
