रिपोर्टर- जे. पी. गोस्वामी
विश्व सेवा संघ
विवरण- दिनांक 13.10.2024 को कस्बा महराजगंज में एक हिन्दु व्यक्ति की निर्मम हत्या कर देने के क्रम में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में वांछित की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी रवि खोखर के निर्देशन में थानाध्यक्ष कमल शंकर के कुशल नेतृत्व में टीम के द्वारा विभिन्न स्त्रोतों व मुखबीरों से क्षेत्र में अभियुक्तों की तलाश जारी रही और सीसीटीवी फुटेज व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के मदद से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था इसी के क्रम में आज दिनांक 27.10.2024 को मु0अ0सं0 369/24 धारा 191(2), 191(3), 190, 103(2), BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01. मारुफ पुत्र मेंहदी हसन 02. ननकउ पुत्र नानमून निवासी रेहुवा मंसूर थाना रामगांव जनपद बहराइच को देवरायपुर जाने वाले रास्ते पर 50 मीटर अंदर पुलिया के पास गिरफ्तार कर मा० न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
- मारुफ पुत्र मेंहदी हसन निवासी रेहुवा मंसूर थाना रामगांव जनपद बहराइच
- ननकउ पुत्र नानमून प्रसाद निवासी रेहुवा मंसूर थाना रामगांव जनपद बहराइच पुलिस टीम:-
- थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी थाना हरदी जनपद बहराइच
- का0 विवेक पाल थाना हरदी जनपद बहराइच
- का0 सुरेन्द्र कुमार थाना हरदी जनपद बहराइच
- म0का0 अंतिमा सिंह थाना हरदी जनपद बहराइच
- म0का0 प्रियंका राठौर थाना हरदी जनपद बहराइच