विश्व सेवा संघ, संवाददाता -जय प्रकाश त्रिपाठी- ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर

इटवा, सिद्धार्थनगर।
इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम भोपलापुर स्थित शिव मंदिर परिसर में शनिवार, 26 अक्टूबर को अखंड रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

आयोजन समिति व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर व झांकी को आकर्षक रूप से सजाया गया। स्थानीय भक्तों ने 24 घंटे तक रामचरितमानस का अखंड पाठ किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अक्षय कुमार पांडेय और शिव प्रसाद ने लोककल्याण एवं सुख-शांति की प्रार्थना की। अखंड पाठ के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राम वृक्ष गुप्ता (समाजसेवी एवं संरक्षक, नवयुवक ग्राम विकास समिति) सहित बृजेश पांडेय, दिनेश प्रजापति, रंजीत प्रजापति, आदित्य पांडेय, दीपक मिश्रा, मनोज सैनी, शिव प्रसाद प्रजापति, शिव प्रजापति, महेंद्र गुप्ता, आनंद अग्रहरि सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों अक्षय पांडेय व शिव प्रसाद ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होता रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *