नगर पंचायत बढ़नी में आल इंडिया वालीबाल टूर्नामेन्ट की तैयारियां जोरों पर
आगामी 21, 22 व 23 अप्रैल को बढ़नी के रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित होगा टूर्नामेन्ट
विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बढ़नी- भारत नेपाल के जन सहयोग से जागृति स्पोर्टिंग क्लब बढ़नी द्वारा आयोजित होने वाली बहु प्रतीक्षित आल इंडिया वालीबाल टूर्नामेन्ट आगामी 21, 22 व 23 अप्रैल को आयोजित किया गया है। जिसमे देश की राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में भारत एवं नेपाल के नवोदित एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल जौहर को देखने, सीखने का अवसर मिल सकेगा। उक्त जानकारी प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष अकील अहमद उर्फ़ मुन्नू एवं आयोजन सचिव/उ0प्र0 वालीवाल संघ के कोषाध्यक्ष मो0 इब्राहिम ने देते हुए बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में देहरादून हास्टल उत्तराखण्ड, नार्दन रेलवे दिल्ली, पंजाब, झारखण्ड रेलवे धनबाद, उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ, एसएसबी लखनऊ, यंग बॉयज स्पोर्ट्स क्लब शामली, पूर्व उत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर प्रतिभाग करेंगी। पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल की टीम के भाग लेने की सम्भवना है। खेल प्रतियोगिता के तैयारी स्थल बढ़नी के रामलीला ग्राऊण्ड में समिति के सदस्य जिम्मेदारी के तहत जुटकर तैयारियां कर रहे हैं।