विश्व सेवा संघ, संवाददाता
बढ़नी। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ढेबरूवा-इटवा स्टेट हाईवे पर स्थित पकड़िहवा के पास मुख्य मार्ग पर बने पुल का निर्माण अधूरा होने से बाई पास बनाया गया था जो कई जगहों पर जलभराव और सड़कें टूटने के कारण वाहन चलाना असंभव हो गया है, बावजूद इसके अपने रिस्क पर लोगों द्वारा निजी वाहनों से यात्रा की जा रही थी किंतु सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए रास्ता बंद करा दिया है। प्रशासन द्वारा लगातार स्थिति का जायजा लिया जा रहा है, लेकिन अभी तक आवागमन सामान्य करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। इससे दैनिक यात्रियों, स्कूल जाने वाले बच्चों और कामकाजी लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। जनता मांग कर रही है कि जल्द से जल्द हाईवे पर स्थित पुलिया निर्माण व मरम्मत कर उसे फिर से चालू किया जाए ताकि उनकी दैनिक जिंदगी सामान्य हो सके। बता दे कि ढेबरूवा इटवा मार्ग स्टेट हाईवे मार्ग है जो बढ़नी इटवा शोहरतगढ बलरामपुर और बस्ती को जोड़ता है। उक्त संबंध में एसडीएम चंद्रभान सिंह , थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचकर पुलिस बल के सहयोग से अपने रिस्क पर निजी साधनों से आवागमन करने वालों पर पाबंदी लगाते हुए रास्ते पर आवागमन एकदम बंद कर दिया गया है।नरास्ते पर बेरिकेडिंग करते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *