विश्व सेवा संघ न्यूज टीम
बांसी/सिद्वार्थनगर।जिले के बांसी तहसील में दो युवकों को कोतवाली बांसी पुलिस द्वारा पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है। आपको बता दें कि बांसी तहसील परिसर के प्रांगण में बांसी कोतवाली के दो सिपाही सत्यावेदी सिंह और अदनान शेख दो व्यक्तियों को किसी बात पर लात घूसों से पीटते हुए नजर आ रहे है। वहीं देखने वालों ने उ0प्र0 के सिपाहियों की निन्दा की। आपको बता दें कि कोतवाली बांसी थाने के सत्यवेदी सिंह व अदनान शेख ने दो युवकों का जमकर हाथ साफ किया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्मी स्टाइल में कोतवाली पुलिस ने दो सिपाहियों द्वारा दो युवकों को लात, घुसे से जमकर पीटा है। पूरा मामला सिद्वार्थनगर के बांसी तहसील का है।
