कोटिया के जवानों ने 50 बोरा यूरिया व मैक्स पिकअप गाड़ी के साथ एक व्यक्ति पकड़ा
संवाददाता शरदेंदु त्रिपाठी
शोहरतगढ़ 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी कोटिया द्वारा उर्वरक तस्करों को पहुँचाया गहरा चोट जिसमें तस्करी के लिए नेपाल ले जा रहे 50 बोरी यूरिया व 1 बोलेरो मैक्स पिकअप के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार I
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी कोटिया द्वारा भारत नेपाल सीमा पर अवैध रूप से उर्वरक के तस्करी को रोकने हेतु विशेष सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है इस दौरान सीमा पर सहायक एजेंसियो के साथ मिलकर जगह-जगह पर छापेमारी और तलाशी किया जा रहा है Iशुक्रवार को सूचना प्राप्त हुआ कि पिपरा गाँव के रास्ते अवैध रूप से यूरिया के बड़े खेप की तस्करी होने वाली है I सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी कोटिया से एक विशेष गस्ती दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ I पिपरा गाँव के पास पहुँचकर गस्ती दल द्वारा देखा गया कि एक चार पहिया वाहन पिपरा गाँव के एक कच्चे रास्ते से भारत से नेपाल की ओर आ रहा है |जैसे ही वाहन चालक का नजर गस्ती दल के ऊपर पड़ा वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा लेकिन गस्ती दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्परता के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया I वाहन को चेक किया गया तो उसमे 50 बोरी यूरिया बरामद हुआ I पकड़ें गए व्यक्ति से मौके पर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम रामधन भारती पुत्र अमरनाथ उम्र-21 वर्ष ग्राम-चरिगवा पोस्ट बोहली थाना शोहरतगढ़ बताया Iखाद के बारे में पूछा गया तो वह बताया कि यह खाद भारत से नेपाल लेकर जा रहा था I पकड़ें गए खाद से सम्बंधित दस्तावेज माँगे जाने पर उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया Iगस्ती दल द्वारा मौके पर बरामद 50 बोरी यूरिया खाद एवं 1 बोलेरो मैक्स पिकअप को जब्त कर तस्कर सहित कस्टम सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द कर दिया।
