हरा चारा पानी व इलाज के आभाव में जिंदगी और मौत से जूझ रहे कई गौवंश, लगातार घट रही गायों की संख्या -विश्व सेवा संघ संवाददाता
अर्जुन यादव
बढ़नी- सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खंड बढ़नी अंतर्गत ग्राम पंचायत रेड़वरिया में गौवंशो के लिए बनाये गये गौशाले की स्थिति काफी बदहाल है। पिछले कई दिनों से इस गौशाले में बीमार चल रही गायें मृत्यु के कगार पर पहुंच चुकी हैं। लेकिन वहां मौजूद पशु हरे चारे और पानी के अभाव में लगातार दम तोड़ रहे हैं। सरकार गोवंश की सुरक्षा और उनकी देखरेख के लिए हर महीने लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से सरकार के मंसूबे पर पानी फिरता दिख रहा है। गौशाला में गोवंशों को खाने के लिए ना तो हरे चारे का इंतजाम है और ना ही उनके प्यास बुझाने के लिए साफ पानी का. यहां बीते कुछ दिनों से कई गायें बीमार चल रही है।जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए देखे जा सकते हैं। गौशाला में इन गोवंशों का क्या हाल है ।इसका अंदाजा वहां मौजूद उनके इधर-उधर पड़े अवशेषों से ही लगाया जा सकता हैं । गौशाला के इस दुर्दशा को देखने के लिए जिम्मेदारों के पास समय तक नही रहता है। सूत्रों की मानें तो लगातार इस गौशाले से गायों की संख्या तेजी से घट रही है अगर इस मामले की जांच सही ढंग से हो जाये तो,कई मामले खुल कर सामने आ जायेंगे। गौशाले पर मौजूद केयर टेकर राममिलन व दरबारी ने बताया कि अभी हरे चारे का कोई व्यवस्था नहीं है। जो गायें बीमार है उनका इलाज कराया जा रहा है। जबकि पशु चिकित्साधिकारी डा० राकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले दो गायों के बीमार होने की सूचना मिली थी, जिनके इलाज के लिए भेजा गया था। बाकी बीमार जानवरों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
