विश्व सेवा संघ, संवाददाता
तुलसियापुर। बदौड़ा यूपी बैंक में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन राधे पाल, संजय कुमार, राम गणेश विश्वकर्मा, अनुराग साहू,द्वारा किया गया, जिसमें नगर एवं क्षेत्र के संभरान्त लोगों के साथ सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर अपने प्रिय प्रबंधक महोदय विवेक मिश्रा जी को भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक “राधे पाल ” ने प्रबंधक महोदय के कार्यकाल के दौरान उनके योगदान और नेतृत्व की सराहना की। और बताया कि उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के कारण संस्था ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। प्रबंधक महोदय ने अपने विदाई भाषण में सभी सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया और अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा इस संस्था के साथ बिताया गया समय मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। आपकी मेहनत और समर्पण ने हमेशा मुझे प्रेरित किया है। समारोह के अंत में प्रबंधक महोदय को स्मृति चिह्न और उपहार भेंट किए गए। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद जीवन की कामना की। कार्यक्रम में बढ़नी नगर के चेयरमैन सुनील अग्रहरी, भानु सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष हियुवा, मनोज पाण्डेय, मुकेश सिंह, किशन कन्नौजिया (प्रमुख महासचिव युवा शक्ति आर्मी ),अनिल कुमार गौड़ ,विजय यादव,सोनू कुमार, बृजेश अग्रहरि,मूर्तजा, दिलीप यादव समेत अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षणों से भरपूर था, जिसमें हर कोई उनके योगदान को याद करते हुए भावुक हो गया।