विश्व सेवा संघ संवाददाता_
शरदेन्दु त्रिपाठी
शोहरतगढ़- निवर्तमान एसडीएम कमरेन्द्र कुमार नहीं खाली कर रहे सरकारी आवास वर्तमान उप जिलाधिकारी चन्द्रभान सिंह तहसील से 5 किमी दूर बानगंगा डाक बंगला को बनाये अपना अशियाना जिससे सरकारी कार्य हो रहा प्रभावित अब प्रश्न यह है कि जहां शासन द्वारा एक तरफ अपने अधिकारियों को विभागीय परिसर में आवंटित आवास में निवास करने का समय समय पर निर्देशित होता रहता है, वही दूसरी तरफ शोहरतगढ़ से जनपद मुख्यालय के लिए 5 माह पहले स्थानांतरित हुए उप जिलाधिकारी कमरेन्द्र कुमार किसके सह पर और क्यों नहीं खाली कर रहे सरकारी आवास तो वर्तमान एसडीएम शोहरतगढ को क्यों नही मिल पा रहा आवंटित सरकारी आवास। इस संदर्भ में एसडीएम शोहरतगढ चन्द्रभान सिंह का कहना है कि मुझे सरकारी आवंटित आवास अभी तक नहीं मिल पाया जिसके कारण हम बानगंगा डाक बंगला में रात्रि निवास करते हैं वही से कार्यालय के लिए आवागमन करते हैं अब तक तहसील परिसर का आवास क्यों नही खाली किया गया इसका जानकारी मुझे नहीं है।